भागलपुर, अक्टूबर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर लखीसराय पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि जिले में कुल 11 स्थायी चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां 24 घंटे वाहनों की सघन जांच की जा रही है। प्रत्येक चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की संयुक्त टीम तैनात है, जो वाहनों की जांच के साथ-साथ अवैध धन, शराब, हथियार और अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस...