भागलपुर, अक्टूबर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के थाना अध्यक्षों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभियान के तहत आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाक...