अररिया, अक्टूबर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती शुरू हो गई है। इसी क्रम में सोमवार की देर रात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की पांच टुकड़ियां लखीसराय जिले में पहुंचीं। सभी जवान क्यूल रेलवे स्टेशन पर उतरे, जहां से जिला प्रशासन की ओर से उन्हें विशेष वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थलों तक पहुंचाया गया। प्रत्येक टुकड़ी के ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था पहले से ही जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। जवानों के आगमन पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने स्वयं स्टेशन पहुंचकर उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया और सभी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। मौके पर डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसपी अजय कुमार ने जवानों को स...