भागलपुर, नवम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के सबसे व्यस्त स्थलों में से एक विद्यापीठ चौक इन दिनों अंधेरे में डूबा हुआ है। यह चौक पटना से मुंगेर जाने वाली एनएच-80 पर स्थित है और इसके पास ही पिपरिया प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण चौराहा भी है। दिन तो दूर, रात के समय भी यहां सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क किनारे दर्जनों दुकानें और फुटपाथ बाजार के कारण यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है। लेकिन करीब दो महीने से यहां स्थित टावर लाइट खराब पड़ी हुई है, जिसके कारण पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है। अंधेरे के कारण न केवल राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी हो रही है, बल्कि यातायात पुलिस को रात के समय वाहनों की जांच या नियंत्रण करने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिष...