भागलपुर, नवम्बर 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के क्रम में शुक्रवार को विद्यापीठ चौक पर अर्द्धसैनिक बल, यातायात पुलिस और जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले इस चौक पर सुबह से ही सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी, जिसके बाद यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जाती रही। पुलिस की यह कार्रवाई पूरी तरह रोको-टोको अभियान के रूप में दिखाई दी, जिसमें बिना आवश्यक कार्य के घूम रहे लोगों को तुरंत रोककर पूछताछ की गई। कई बाइक चालकों को यह बताते हुए वापस भेज दिया गया कि बिना किसी जरूरी वजह के उन्हें इस क्षेत्र में घूमने की अनुमति नहीं है। अधिकारियों ने साफ कहा कि मतगणना के दौरान अनावश्यक भीड़ या अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए य...