भागलपुर, अगस्त 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन लखीसराय जिला के तत्वावधान में आगामी 25 अगस्त, सोमवार को शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंडल मार्च सरकार की दमनकारी नीतियों एवं पदयात्रा के दौरान विक्रेता भाइयों के साथ हुई ज्यादती के विरोध में निकाला जाएगा। गौरतलब है कि 22 अगस्त 2025 को पटना में आयोजित पदयात्रा की समाप्ति के दौरान जिला प्रशासन ने निर्धारित मार्ग पर चल रही यात्रा को जबरन रोकते हुए विक्रेता भाइयों के साथ बेरहमी से पिटाई की। इस क्रम में कई विक्रेता भाई घायल हुए और लगभग बारह विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसी दौरान संघ के नेता अम्बिका बाबू को भी हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। इस घटना ने प्रदेशभर के विक्रेताओं में गहरी नाराजगी...