सुपौल, अगस्त 5 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा मुख्य बाजार में कोई वाहन पड़ाव नहीं रहने के कारण वाहनों की पार्किंग स्टेशन परिसर के आस-पास ही कर दी जाती है,जिसके कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन में काफी परेशानी होती है। साथ ही दिनभर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि कजरा वाहन पड़ाव से सूर्यगढ़ा,उरैन,अभयपुर,कोनीपार,राजघाट तक टैम्पू भारी संख्या में खुलते हैं। वाहन चालक स्टेशन परिसर के पास ही अपनी गाड़ी को खड़ी करते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि इससे अंजान बने हुए हैं। मुख्य पथ पर ठेला दुकानदारों द्वारा ठेला लगाने के कारण जाम की समस्या दोगुनी बढ़ जाती है,जिसके कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। सबसे मुख्य बात है कि मुख्य सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा रहने के कारण अक्सर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती ...