भागलपुर, नवम्बर 30 -- लखीसराय। यातायात पुलिस द्वारा देर शाम विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। सार्जेंट आशुतोष कुमार के नेतृत्व में शहर के यतायात पोष्ट पर वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना आवश्यक कागजात और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने कुल 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। सार्जेंट आशुतोष कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट वाहन चलाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए जागरूक नागरिक को स्वयं नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। वहीं यातायात डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि लखीसराय में लगातार ...