भागलपुर, दिसम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला प्रशासन द्वारा वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा-2026 तथा इंटरमीडिएट सैद्धांतिक परीक्षा-2026 के सफल आयोजन हेतु केन्द्र चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, परीक्षार्थियों की संख्या तथा पालीवार व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। बता दें कि माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा-2026 में कुल परीक्षार्थी: 22,247 हैं और कुल परीक्षा केन्द्र 25 बनाए गए हैं। इनमें जिला मुख्यालय में 11 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 6 छात्र के लिए व पांच छात्राओं के लिए है। प्रखंड स्तर पर कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं इनमें 9 छात्र एवं 5 छात्राओं के लिए है। परीक्षा को दो पालियों में लिया जाएगा इनमें पहली पाली में 5020 छात्र एवं 5262 छात्राएं शामिल होंगी जिनकी कुल संख्या 10,282 है। वहीं दू...