अररिया, नवम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्व धरोहर सप्ताह के सातवें व अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने राजकीय लाली पहाड़ी एवं बालगुदर गढ़ टीला का परिभ्रमण किया। बिहार विरासत विकास समिति पटना, लखीसराय संग्रहालय एवं जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर से तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं का समूह हेरिटेज वाक कर लाली पहाड़ी पहुंचकर विशाल बौद्ध विहार के अवशेषों का अवलोकन किया। हेरिटेज वाक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, डीईओ यदुवंश राम,संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव, बिहार विरासत विकास समिति के समन्वयक डॉ. अमित कुमार, प्रोफेसर अनिल कुमार आदि शामिल हुए। जिला प्रशासन के समन्वयक शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने हमारी धरोहर, हमारी शान धरोहरों की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे आ...