भागलपुर, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार को 'लाइन डे के अवसर पर सिपाही प्रशिक्षण केंद्र, लखीसराय में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार नवनियुक्त सिपाहियों की परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिपाहियों द्वारा प्रस्तुत की गई शारीरिक दक्षता पी.टी.का गहन मूल्यांकन किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सिपाहियों की वर्दी, अनुशासन, चाल-ढाल एवं शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की मजबूती और जनता का विश्वास सिपाहियों के समर्पण और अनुशासन पर निर्भर करता है। नवनियुक्त जवानों को सेवा भावना के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।निरीक्षण के क्रम में एसपी ने प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिपाहियों को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ कानूनी प्रावधानों, व्यवहार कुशलता और आध...