भागलपुर, मई 8 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। तेतरहाट थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की को जबरन भगाने के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पीड़ित परिवार वालों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि ग्राम डेरमी थाना कादिरगंज जिला नवादा के शंभू महतो उर्फ शंभू प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार उर्फ रंजन महतो जबरन मेरी लड़की को लेकर फरार हो गया है। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई रमेश पासवान द्वारा काफी मशक्कत के बाद गुप्त सूचना पर लड़के के घर से लड़की को बरामद कर लिया है तथा 164 के बयान के बाद लड़की को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। वही लड़का को कार्रवाई हेतु न्यायिक सुरक...