भागलपुर, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार को हुई बारिश ने लखीसराय और किऊल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। सुबह से रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना मुश्किल हो गया। जिससे यात्रियों को बैठने और खड़े होने तक में कठिनाई का सामना करना पड़ा। स्टेशन के कई हिस्सों में भीगने की स्थिति बन गई है, वहीं छायादार स्थान कम होने के कारण लोग बारिश से बचने के लिए एक ही जगह सिमटकर बैठने को मजबूर हो गए। यात्रियों ने बताया कि बारिश के दौरान प्लेटफॉर्म के खुले हिस्सों में पानी भरने से सामान तक भीग गए। कई यात्री जो ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, उन्हें घंटों तक गीली जमीन पर खडे रहकर इंतजार करना पड़ा। लगातार बारिश के चलते ट्रेनें भी देर से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। क...