भागलपुर, सितम्बर 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि सम्पूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच, जिला शाखा लखीसराय के बैनर तले सोमवार को अखिल भारतीय जेपी सेनानियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। धरना का नेतृत्व मंच के जिला संयोजक अर्जुन सिंह ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सचिव कपिल देव पंडित, विवेकानंद सिंह, अनिल कुमार खेतान, दसरथ पंडित, उमाकांत सिँह, जगदीश पंडित, सुरेश महतो, शंकर पंडित, विदेशी महतो सहित कई वरिष्ठ सेनानी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरना में शामिल वक्ताओं ने कहा कि 1974 की सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में जेपी सेनानियों ने लोकतंत्र और समाज के पुनर्निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। लेकिन आज भी जेपी सेनानियों और उनके परिजनों की समस्याओं का समुचित समाधान सरकार द्वारा नहीं किया गया है। वक्ताओ...