भागलपुर, नवम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय मंडल कारा में दीवार निर्माण का कार्य कर रहे 50 से अधिक मजदूरों ने शुक्रवार को जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। मजदूरों का आरोप है कि उन्होंने 18 अक्टूबर से 5 नवंबर तक लगातार काम किया, लेकिन अब तक उन्हें एक भी दिन की मजदूरी नहीं दी गई। इसको लेकर सभी मजदूर शुक्रवार को सामूहिक रूप से डीएम कार्यालय पहुंचे और वहां से कवैया थाना जाकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मजदूरों ने बताया कि मंडल कारा की दीवार निर्माण का कार्य एक संवेदक (कांट्रेक्टर) के माध्यम से चल रहा था। इस कार्य में पेटी कान्ट्रैक्टर कुणाल कुमार मजदूरों से काम करा रहा था। मजदूरों का कहना है कि काम पूरा होने के बाद जब उन्होंने मजदूरी की मांग की, तो पता चला कि पेटी ठेकेदार कुणाल कुमार पैसे लेकर फरार हो गया है। मजदूरों ने ...