भागलपुर, अगस्त 31 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। रविवार को भाजपा कार्यालय स्थित उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पंचायत रोजगार सेवकों के प्रतिनिधिमंडल ने एक आवेदन पत्र सौंपकर मानदेय वृद्धि की मांग की। पंचायत रोजगार सेवकों ने बताया कि वे ग्रामीण विकास विभाग, पटना द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर चयनित कर्मी हैं और विगत 18 वर्षों से मानदेय पर कार्यरत हैं। वर्तमान समय में उनका मानदेय 17,338 रुपये है, जो बढ़ती महंगाई में परिवार के भरण-पोषण के लिए अपर्याप्त साबित हो रहा है।आवेदन में उल्लेख किया गया कि पंचायत रोजगार सेवकों का मुख्य कार्य मनरेगा योजनाओं की देखरेख करना है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें जल-जीवन-हरियाली, राजस्व अभियान, चुनाव कार्य, इंदिरा आवास, पंचायत स्तरीय शिविर, श्रावणी मेला, परीक्षा ड्यूटी, विधि-व्यवस्था बनाए रखने तथा अन्य...