भागलपुर, अक्टूबर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। रेलवे ट्रैक और उसके आसपास स्थित छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से ही सुरक्षा ड्यूटी की विशेष व्यवस्था की गई है। रेलवे किनारे तथा पटरी पार करने वाले प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न न हो। छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे लाइन पार करके नजदीकी घाटों की ओर जाते हैं। ऐसे में प्रशासन ने विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को ट्रेनों के गुजरने के समय भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षित तरीके से लोगों को पार कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों म...