भागलपुर, जनवरी 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत यात्रियों की सुविधा का हमेशा ध्यान रखता है। इसके लिए आधुनिक समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता है। दानापुर के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि दानापुर मंडल अपने यात्रियों को सूचित करता है कि रेलवे द्वारा टिकट काउंटरों पर होने वाली अधिक भीड़ से बचने के लिए एवं यात्रियों को उनके फिंगर टिप पर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए। रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट की बुकिंग पर तीन प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। यह विशेष सुविधा 14 जनवरी, 2026 से प्रारंभ की गई है और 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। आर-वालेट को छोड़कर रेलवन ऐप पर उपलब्ध सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों जैसे यूप...