भागलपुर, अगस्त 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार को लखीसराय समाहरणालय स्थित खेल भवन में जिला प्रशासन द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन में प्राणों की आहुति देने वाले लखीसराय जिले के वीर बलिदानियों की स्मृति में राष्ट्रभक्ति क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दो-दो छात्र-छात्राओं को 171 ग्रुप में कुल 342 छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा दी। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर आयोजित जिला स्तरीय बारहवीं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित राष्ट्रभक्ति क्विज प्रतियोगिता में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 तक भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति तक के विभिन्न घटनाक्रम पर आधारित प्रश्नों को छात्रों ने गंभीरतापूर्वक हल...