भागलपुर, अगस्त 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर शनिवार की रात जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस उपाधीक्षक रक्षित के द्वारा व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने रात्री गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारियों तथा डायल-112 की ड्यूटी पर तैनात जवानों की उपस्थिति, कार्यशैली एवं सजगता की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के क्रम में डीएसपी ने गश्ती दल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चौक-चौराहों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और गश्ती के दौरान हर गतिविधि को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। साथ ही डायल-112 टीम को समय पर सूचना मिलने पर तत्काल म...