अररिया, नवम्बर 4 -- लाली पहाड़ी के पास मनाया गया मतदाता जागरूकता दिवस लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बंदना पांडेय की देखरेख में स्वीप कार्यक्रम के तहत लखीसराय के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लाली पहाड़ी पर मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित रंगोली बनाई गई। उच्च विद्यालय बड़हिया के शिक्षक सह स्वीप आइकॉन नरेश कुमार के नेतृत्व में उनके विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं चलो वोटवा गिरावे ए साजनी... जैसे संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। गीत-संगीत के माध्यम से किया गया लो...