अररिया, जनवरी 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता सोमवार की शाम सैनिक कल्याण निदेशालय बिहार एवं अनुमंडल प्रशासन हवेली खड़गपुर के सौजन्य से नगर भवन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, गृह विभाग से लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ जय प्रकाश, बीडीओ निशा राय, सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, पूर्व चैंबर अध्यक्ष संजीव कुमार, वार्ड पार्षद बिपिन खिरहरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। संचालन शशि कुमार कर रहे थे। कार्यक्रम में दूरदर्शन और आकाशवाणी की कलाकारों ने अपने सुरीली आवाज में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर प्रशाल में मौजूद लोगों में देश भक्ति की भावना का संचार किया। कार्यक्रम में अशोक कुमार ने मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमि...