अररिया, दिसम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अशोक धाम मंदिर परिसर में संत मुरारी बापू के प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन 3 जनवरी से 11 जनवरी तक किया जा रहा है। इस भव्य धार्मिक आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अशोक धाम रेलवे स्टेशन को चालू करने और वहां प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अशोक धाम स्टेशन यदि सक्रिय किया जाता है तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। स्टेशन से अशोक धाम मंदिर की दूरी मात्र 300 से 400 मीटर है, जिससे यात्री आसानी से पैदल ही मंदिर परिसर तक पहुंच सकते हैं। वर्तमान में स्टेशन बंद रहने के कारण श्...