अररिया, नवम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शादी-ब्याह के मौसम में लखीसराय शहर की मुख्य सड़क पर स्थिति पूरी तरह से जाम हो गई। सोमवार की देर रात तक पुरानी बाजार धर्मशाला, नया बाजार धर्मशाला सहित मुख्य सड़क पर अवस्थित कई होटलों और लॉज से निकली बारात, डीजे की गाड़ियों और वाहन चालकों के बीच घंटों तक आवागमन बाधित रहा। बारात के मिलन और स्वागत का आयोजन सीधे सड़क पर होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार क्षेत्र होने के कारण यहां पहले से ही यातायात का दबाव रहता है, ऐसे में बारातियों और डीजे की तेज आवाज वाले काफिलों ने जाम की स्थिति को और गंभीर बना दिया। कई राहगीर, वाहन चालक अन्य बारात गाड़ी और मरीजों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयां हुईं। स्थिति यह रही कि कई वाहन चालक ...