भागलपुर, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लखीसराय जिले से जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, चल रहे विकास कार्यों एवं लंबित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने विशेष रूप से उन विभागों के कार्यों पर चर्चा की, जहां प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्यों में विलंब हो रहा है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निष्पादित किया जाए। समीक्षा बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व एवं भूमि सुधार, ग्रामीण विकास, कृषि, सामाजिक कल्याण तथा ...