अररिया, अगस्त 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना जिले में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आरबीएसके टीम द्वारा हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को चिह्नित कर उक्त योजना के तहत पूरी तरह निःशुल्क बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार की पहल और स्थानीय आरबीएसके टीम की तत्परता का सकारात्मक परिणाम यह है कि समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ इलाज शुरू होने से उक्त बीमारी से पीड़ित बच्चों को नई जिन्दगी मिल रही है। इस वर्ष अब तक जिले के सात बच्चों ने बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा की बदौलत हृदय रोग को मात दिया है। यह सबकुछ सरकार की मजबूत और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के बदौलत ही संभव हुआ। सरकार द्वारा लाई गई उक्त योजना को सार्थक रूप देने के लिए जिले की आरबीएसक...