भागलपुर, अक्टूबर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4,233 करोड़ रुपए की लागत से जन सुविधा एवं विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने अगस्त 2025 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी। कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत 2,41,000 से अधिक किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 113 करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजी गई। इस राहत योजना का लाभ लखीसराय जिले के कुल 5,136 किसानों को भी मिला है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पंचायत स्तर पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने 829 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन एवं 663 भवनों का शिलान्यास किया। साथ ही राज्यभर में 1000 विवाह मंडपों का भी शिलान्यास किया गया। लखीसराय जिले को भी इस यो...