भागलपुर, अगस्त 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पचना रोड स्थित संसार पोखर के सौंदर्यीकरण एवं सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वहां के दोनों वार्ड पार्षदों एवं शक्ति स्वरूपा बहनों नीलम देवी एवं शोभा रानी को शुभारंभ की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह कार्य लखीसराय के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को और सुदृढ़ करेगा तथा नगरवासियों को स्वच्छ और सुसज्जित स्थल उपलब्ध कराएगा। कार्यक्रम उपरांत आयोजित जनकल्याण संवाद में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर बदलते स्वरूप और तेज़ी से विकास की राह पर अग्रसर ह...