भागलपुर, नवम्बर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा शनिवार को कार्यालय के मैं प्रेस वार्ता का बताया कि हथियार तस्करी मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है और अर्ध निर्मित हथियार भी बरामद किया गया। एस पी के निर्देशन में जिले की पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण की मिनी फैक्ट्री का सफल उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए बताया गया कि शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बोडना स्कूल के पास छापेमारी कर मो० रफीक (उम्र 28 वर्ष), पिता मो० हमीद, निवासी खनका थाना कासिमबाजार, जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ सूर्यगढ़ा थाना में कांड दर्ज किया गया, जिसमें आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। घटना की गंभी...