भागलपुर, अक्टूबर 4 -- लखीसराय । एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मास्टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण एनआईसी प्रभारी पिंटू चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले मोबाइल एप्लीकेशन के संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। पिंटू चौधरी ने बताया कि मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक ऐप के माध्यम से सभी प्रकार का डाटा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अपडेट रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डाटा प्रविष्टि के दौरान मोबाइल को समय-समय पर ऑनलाइन करना आवश्यक है ताकि सूचना पोर...