भागलपुर, नवम्बर 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में बालू, शराब तथा जमीन माफियाओं समेत संगठित अपराधों से जुड़े अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ऐसे 15 चिह्नित अपराधियों की सूची तैयार की है, जिन्होंने अपराध से अर्जित संपत्ति से करोड़ों की अचल एवं चल संपत्तियां एकत्रित की हैं। इनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया बीएनएस की धारा 107 के तहत प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कार्यालय द्वारा संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु पत्र भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय इन अपराधियों ने अवैध रूप से बालू खनन, शराब तस्करी, जमीन कब्जा एवं रंगदारी जैसे अपराधों के माध्यम से भारी संपत्ति बनाई है। प्रशासन का मानना है कि...