भागलपुर, दिसम्बर 30 -- लखीसराय। रामगढ़ चौक प्रखंड के बिहरोरा गांव स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर एससी- एसटी महाविद्यालय में मंगलवार को 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम व विकासार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर बाल विवाह मुक्त अभियान को लेकर जागरूकता फैलाया। उद्घाटन रामगढ़ चौक प्रखंड के बीडीओ प्रियंका कुमारी, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, विकासार्थ ट्रस्ट के सचिव सुनीता कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी एवं शिक्षिका कावेरी सिंह, उषा कुमारी एवं रानी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।अध्यक्षता बीडीओ प्रियंका कुमारी ने किया। उन्होंने कहा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल ...