भागलपुर, अगस्त 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि स्वतंत्रता के 78 साल बाद भी लखीसराय शहर के वार्ड संख्या एक अंतर्गत रजोना चौकी स्थित मुसहरी टोला के 200 से अधिक लोगो को अब तक पक्की सड़क का लाभ नहीं मिल पाया है। यह बस्ती अशोक धाम मंदिर और संग्रहालय के बीच बसी हुई है, लेकिन मूलभूत सुविधा के नाम पर यहां के लोगों की स्थिति बेहद दयनीय है। बरसात के मौसम में यहां की कच्ची सड़क की हालत इतनी खराब हो जाती है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। पानी घुटनों से ऊपर तक भर जाता है और बीमार, बुजुर्ग, महिलाएं तथा बच्चों को कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने पहले सैकड़ों लोग समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बारिश शुरू होते ही यहां का रास्त...