अररिया, सितम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नवरात्रि के दूसरे दिन लखीसराय जिले के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिरों में उमड़ पड़ा। भक्तों ने मां को फूल, माला और प्रसाद अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के मंदिरों के साथ-साथ कई घरों में भी मां दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया, जिसकी मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। दिनभर मंदिरों में पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा और देर शाम आरती के समय श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की भीड़ मंदिरों में अधिक रही। पहले दिन से ही नवरात्रि के अवसर पर कई मंदिरों में मेले का आयोजन भी शुरू हो गया है। आसपास के गांवों और शहर से बड़ी संख्या में लोग मेले में ...