भागलपुर, अक्टूबर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के धर्मरायचक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली महाआरती सह जागरण वार्षिकोत्सव बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान, वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद अजय यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, एवं राजद उपाध्यक्ष प्रेम सागर यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ ही मां काली के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।कार्यक्रम में मां काली समिति के सक्रिय सदस्य सोनू कुमार, सनी कुमार, आशीष कुमार, प्रवीण कुमार, टीनू कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अनेक ग्रामीण एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देर रात तक चले इस महाआरती जागरण में भक्ति गीतों, आरती एवं मां काली की स्तुति से पूरा क्षेत्र गु...