भागलपुर, नवम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में रबी फसल के लिए किसानों के बीच चना, गेहूं, बेबी कॉर्न और मक्का के बीज वितरण का कार्य कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। सदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुल 10 पंचायतों में यह वितरण कार्य चल रहा है। इनमें दामोदरपुर, साबिकपुर, खगोल, बालगुदर, अम्हारा, मोरमा, महिसोणा सहित अन्य पंचायत शामिल हैं। बीज वितरण सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से किया जा रहा है, लेकिन किसानों ने इस प्रक्रिया में अनियमितता और अव्यवस्था का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि सुबह से ही महिलाएं लंबी कतार में खड़ी रहती हैं, लेकिन शाम तक उन्हें बीज नहीं मिल पाता। कई बार बिना बीज लिए ही किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ता है।महिला किसानों ने आरोप लगाया कि पहचान वाले लोगों को अंदर से ही ओटीपी भेजकर पहले बीज दे दिया जाता है, जबकि बाकी...