लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शृंगीऋषि धाम में महर्षि शृंगीऋषि की भव्य 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहल को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के मार्गदर्शन में मूर्त रूप दिया जा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर न केवल प्रतिमा निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है, बल्कि बाहर से मूर्तिकार को आमंत्रित कर प्रतिमा को आकर्षक एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने की कवायद भी तेज कर दी गई है। प्रतिमा स्थापना को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन की एक उच्चस्तरीय टीम ने देर शाम शृंगीऋषि धाम परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिमा लगाए जाने वाले स्थल, उसकी दिशा, आधार निर्माण, श्रद्धालुओं की आवाजाही, सुरक्षा व्यवस्था तथा सौंदर्यीकरण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की ग...