भागलपुर, अगस्त 27 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत झूलौना हनुमान मंदिर के समीप बुधवार को पशु को बचाने के दौरान बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची रामगढ़ चौक थाने की पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज हेतु पीएचसी रामगढ़ चौक लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर सदर हॉस्पिटल लखीसराय रेफर कर दिया गया है। वहीं घायल की पहचान तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार ग्रामीण बैंक के उप प्रबंधक हाजीपुर जिले के गढ़ी सराय निवासी अरुण कुमार के 35 वर्षीय पुत्र मणि भूषण कुमार के रूप में किया गया है। जानकारी देते हुए बैंक कर्मी गौरव कुमार ने बताया कि रामगढ़ चौक से लखीसराय जाने के क्रम में झूलौना हनुमान मंदिर के समीप अचान...