अररिया, सितम्बर 2 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के महिला विद्या मंदिर स्कूल जाने के दौरान एक छात्रा को मनचले युवकों ने डंडे से वार कर सिर फोड़ दिया। घायल छात्रा को स्कूल जाने के दौरान स्कूल के पास मनचले युवकों का जमावड़ा रहता है और मनचले युवक स्कूल आने जाने वाली छात्राओं पर फब्बतियां कसते रहता है। उसी का विरोध करने पर युवक ने छात्रा को घायल कर दिया। हालांकि छात्रा ने बताया कि युवक नया टोला का निवासी है और वह हर आने जाने वाली लड़कियों को छेड़ता रहता है। स्थानीय लोगों के द्वारा काफी समझाने के बाद घायल छात्रा को लेकर नगर थाना पहुंचे। घायल छात्र का इलाज स्थानीय क्लीनिक में करने के बाद परिजनों ने बताया कि उस मोहल्ले में पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रहती थी लेकिन पुलिस के द्वारा गश्ती नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ गई है। स...