भागलपुर, अक्टूबर 27 -- लखीसराय। जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत चुनाव ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मियों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। जिले के 904 बूथों पर मतदान में लगे कर्मियों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना, लखीसराय द्वारा सभी प्रखंड साधन सेवियों और रसोइया-सह-सहायकों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, लखीसराय के ज्ञापांक संख्या 657, दिनांक 11 अक्टूबर 2025 के आलोक में जारी इस आदेश के अनुसार, मतदान कर्मियों को निर्धारित शुल्क के आधार पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए भोजन की दरें और समय सारणी भी तय कर दी गई है। निर्धारित दर के अनुसार 0...