भागलपुर, अगस्त 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर प्रखंड के सलौनाचक गांव स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को मतदाता जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के बंदना पांडेय ने बताया कि स्वीप मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और भारत में मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रम है। यह एक बृहद कार्यक्रम है, जो विभिन्नप्रकार के गतिविधि के माध्यम से नागरिक, मतदाता और मतदाता को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करता है। ताकि उनकी जागरूकता बढ़ाई जा सके और उनकी सूचित भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके। स्वीप को राज्य की सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और जनसांख्यिकीय स्थिति के साथ पिछले चुनाव में मतदाता...