अररिया, सितम्बर 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत लखीसराय विधानसभा क्षेत्र संख्या 168 अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरूआपुरसंडा में मंगलवार को छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में छात्राओं ने मतदान से जुड़ी आकर्षक रंगोलियां बनाई। किसी ने रंगोली में ईवीएम और वीवीपैट का चित्रण किया, तो किसी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए "पहले मतदान, फिर जलपान" जैसे संदेश उकेरे। छात्राओं की रंगीन कलाकृतियों ने पूरे विद्यालय परिसर को मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाला मंच बना दिया। इस अवसर पर स्वीप कोषांग की पदाधिकारी वंदना पांडे ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत न सिर्फ विद्यालयों...