अररिया, अगस्त 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा की जिला इकाई ने राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तेज कर दिया है। पार्टी जिला इकाई के नेतृत्व में विभिन्न शाखा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर गांव व मुहल्लेमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है। भाकपा नेता रजनीश कुमार ने बताया कि राहुल गांधी का वोटर अधिकार यात्रा 21 अगस्त को सुबह लगभग आठ बजे जमुई के सिकन्दरा मार्ग से लखीसराय जिला सीमा में प्रवेश करेगी और हलसी, रामगढचौक, जमुई मोड़, बाजार समिति, शहीद द्वार, थाना चौक, गढीविशनपुर के रास्ते सूर्यगढ़ा होते हुए मुंगेर जाएगा। यात्रा में नेता प्रतिपक्ष भारत राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष बिहार तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेता गिरीश कुमार, ओमप्रकाश नारायण एवं महागठबंधन के अन्...