भागलपुर, नवम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने पटना से आए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त अधिकारियों के साथ लखीसराय स्थित वज्रगृह मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार एवं डीसीएलआर राहुल कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतगणना स्थल के संपूर्ण परिसर का जायजा लिया। इस दौरान स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, कंट्रोल रूम, मीडिया सेंटर और प्रवेश द्वार की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। पटना से आए पर्यवेक्षक अधिकारियों ने मतगणना स्थल की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन से आवश्यक जानकारी ली और निर्देश भी दिए। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने...