भागलपुर, नवम्बर 14 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर शुक्रवार को मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को मतगणना केंद्र में प्रवेश से पहले जिला प्रशासन के द्वारा सघन सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा। प्रवेश द्वार पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने सभी की गहन तलाशी ली और अधिकृत पास की अनिवार्य रूप से जांच की।जिला प्रशासन ने मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या भीड़भाड़ को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद व्यवस्था किया। विधापीठ चौक से लेकर मतगणना स्थल तक पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई थी, ताकि बिना पास के कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न कर सके।मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस, होमगार्ड, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियो...