भागलपुर, अक्टूबर 13 -- कजरा, एक संवाददाता। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के नयाटोला गांव के पास सोमवार की रात एक 45 वर्षीय मछुआरे की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान खावा चंद्र टोला निवासी तनीक महतो के पुत्र छट्ठू महतो के रूप में हुई है। मंगलवार की सुबह बगीचे में खून से लथपथ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मेदनी चौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...