भागलपुर, अक्टूबर 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार संतर मुहल्ला स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा जिला परिषद की बैठक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव केवल बिहार ही नहीं, बल्कि देश के भविष्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब नीतीश सरकार से ऊब चुकी है। राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि भाकपा जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र में अपने स्तर से महागठबंधन के पक्ष में व्यापक चुनावी अभियान चलाएगा...