अररिया, अक्टूबर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कवैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैंक से पैसे निकालने वाले ग्राहकों से ठगी और चोरी करने वाले कुख्यात "तिवारी गिरोह" के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहारा गांव के निवासी हैं। इनके पास से चोरी में उपयोग किए जाने वाले दो मोबाइल फोन, एक एसबीआई का एटीएम कार्ड तथा चोरी का Rs.3,900 नकद बरामद किया गया है। एसपी अजय कुमार ने बताया की थाना को सूचना मिली थी कि यह गिरोह लखीसराय शहर में बैंकों और वित्तीय संस्थानों के आसपास सक्रिय है और ग्राहकों से पैसा चोरी करने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के न...