लखीसराय, जनवरी 1 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नगर स्थित ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के सेवा केंद्र पर गुरुवार को नए वर्ष का उत्सव मनाया गया। ध्यान और मुरली संदेश को सुनने बाद बाबा शिव को भोग लगाया गया। जिसके बाद उपस्थित लोगों को संचालिका द्वारा संदेश सुनाए गए। इस दौरान रोशनी बहन ने कहा कि नए साल की सार्थकता संकल्पों की पूर्ति और काम की निरंतरता से है। ऐसा देखा जा रहा कि साल के पहले दिन ठंड के बावजूद लोग समीप के मंदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। इस क्रम को केवल एक दिवसीय नहीं बल्कि रोज किये जाने की जरूरत है। नया वर्ष का तातपर्य नए संकल्प को लिए जाने तथा 12 महीनों के अवधि में उस संकल्प की पूर्ति के लिए सच्चा प्रयास किये जाने से है। संकल्प जैसा भी हो, चाहे वह तन मन से संबंधित हो अथवा परिवार या समाज हित में। उसके लिए प्...