भागलपुर, सितम्बर 29 -- - पंडालों और सड़को में सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का हुआ छिड़काव लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले बेलभरनी जुलूस को देखते हुए नगर परिषद ने स्वच्छता और सुरक्षा की विशेष तैयारी शुरू कर दी है। जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और संभावित असुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से शहर के सभी प्रमुख पूजा पंडालों, संसार पोखर और अस्तित्व बेल के पेड़ तक साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की दुर्गंध या संक्रमण की समस्या उत्पन्न न हो। नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान और नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार लगातार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। दोनों अधिकारियों ने कई पूजा पंडालों का दौरा कर वहां की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा...